एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद दर्शक काफी खुश हैं. फिल्म में भारत के सर्वश्रेष्ठ युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ की जिन्दगी दिखाई गई है, जिसका किरदार विक्की कौशल निभा रहे हैं. 'सैम बहादुर' देख एक्स पर यूजर्स अपना रिव्यू भी दे रहे है. एक्स पर फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. विक्की कौशल ने की शानदार एक्टिंग को सभी खूब पसंद कर रहे हैं.
एक यूजर ने डायरेक्टर मेघना गुलजार के साहसिक और साहसी काम की तारीफ करते हुए लिखा कि विक्की की जबरदस्त एक्टिंग और स्क्रिप्ट प्रेजेंटेशन फिल्म को शानदार बना रही है. एक यूजर ने फिल्म को 'मास्टरपीस' बताते हुए लिखा कि विक्की कौशल ने अपने वर्चस्व से महफिल लूट ली है.
एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'कहानी शानदार और शानदार है, लेकिन वन मैन आर्मी विक्की कौशल ने शो चुरा लिया है, उनकी सुपरमेसी दिमाग उड़ा रही है, निर्देशन कमाल की है, और सभी एक्टर का सचमुच अद्भुत है.'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, निर्भीक और साहसी मुद्दे पर विक्की कौशल और मेघना गुलज़ार की 'सैमबहादुर' एक शानदार फिल्म है, जो एक सच्चे भारतीय को हमारी भारतीय सेना और कई गुमनाम नायकों पर गर्व कराती है…सैम मानेकशॉ इतने बड़े लीजेंड थे.' एक नेटिज़न ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा तैयार हूं. सैम बहादुर के तौर पर का क्या प्रदर्शन है! युद्ध, गौरव और बलिदान पर आधारित कहानी. अभी सिनेमाघरों में देखें.'
मेघना गुलज़ार, जो 'राज़ी' के लिए जानी जाती हैं, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित 'सैम बहादुर' का निर्देशन किया है. इसमें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन, युद्ध के दौरान नेतृत्व और सेवानिवृत्ति के बाद की कहानी है.
विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, मोहम्मद जीशान अय्यूब और गोविंद नामदेव स्टारर इस फिल्म का प्रीमियर 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ सिनेमाघरों में हुआ.
ये भी देखिए: 'Animal' Twitter review: Ranbir Kapoor की फिल्म को नेटिजेंस ने बताया 'मास्टरपीस'