Sam Bahadur: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटिड फिल्म सैम बहादुर का ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विक्की ने बताया कि शुरू में उन्हें लगा कि वह फिल्म निर्माता मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका के लिए हैंडसम नहीं हैं.
विक्की ने कहा कि साल 2018 में 'राज़ी' फिल्म की शूटिंग के दौरान मेघना गुलजार ने उनसे मानेकशॉ की बायोपिक बनाने की इच्छा जताई थी.
उन्होंने कहा कि, 'इस कैरेक्टर के लिए मुझे कास्ट करने के लिए मैं फिल्म प्रोड्यूसर मेघना गुलजार का शुक्रगुजार हूं. जब हम 'राज़ी' की शूटिंग कर रहे थे तो जब उन्होंने पहली बार मुझसे स्क्रिप्ट का जिक्र किया.'
उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां और पिता दोनों पंजाब से हैं और उनके बारे में मैंने अपने माता पिता से काफी सुना था. लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह कैसे दिखते थे. उस बातचीत के दौरान, मैंने चुपके से उनको गूगल पर खोजा और उनकी फोटो देखी. मैंने खुद से कहा, 'यह तो बहुत हैंडसम हैं और मुझे यह भूमिका नहीं मिलेगी.' लेकिन मुझे इस हैंडसम व्यक्ति की भूमिका देने के लिए मेघना को धन्यवाद देना होगा.'
फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में है. सान्या फिल्म में विक्की की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं, फातिमा भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्टर किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें : Uorfi Javed पहुंची गोल्डन टेंपल, पिंक सूट में हाथ जोड़े लग रही थीं देसी गर्ल