फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) के ट्रेलर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जबरदस्त किरदार में नजर आए. लोगों से खूब तारीफे बटोरने के बाद एक्टर विक्की कौशल अब गुरुवार को फिल्म की सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए अमृतसर के बंगला साहिब गुरुद्वारा यानी गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंच गए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें विक्की, को-स्टार सानिया मल्होत्रा (Sania Malhotra) और डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के साथ गोल्डन टेंपल नजर आए हैं. जहां विक्की ने माथा टेक कर फिल्म की सफलता की कामना की.
वहीं गुरुवार को एनिमल के एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) भी दिल्ली स्थित बंगला साहिब गुरुवारा पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा. बता दें दोनों फिल्म एक ही दिन यानी 1 दिसंबर को रिलीज होंगी.
बता दें आने वाले 1 दिसंबर को फिल्म 'एनिमल' (Animal) और 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला हैं. इन दोनों फिल्मों के एक्टर लोगों से खूब तारीफें बटोर रहे हैं.
बात अगर फिल्म सैम बहादुर की करें तो 7 नवंबर को 'सैम बहादुर' का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर में देखने को मिला था कि फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल अपना दम दिखाते हुए नजर आए. जबकि फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका फातिमा सना शेख निभा रही हैं, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के ट्रेलर को भी रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
ये भी देखें: Animal: Ranbir Kapoor ने अपनी फिल्म की 'Kabhi Khushi Kabhie Gham' से की तुलना, कहा- ये फिल्म एडल्ट...