'Sam Bahadur': एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) सिनेमाघरों में धमाका मचाने के बाद अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग की सबने खूब तारीफ की. इसमें उन्होंने सैम के किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा, जिसने सबको सरप्राइज कर दिया.
जी5 ने इसकी घोषणा करते हुए इस्ंटाग्राम पर लिखा- 'एक दूरदर्शी नेता और एक सच्चा नायक - सैम आपकी स्क्रीन पर कमान करने के लिए पूरी तरह तैयार है! 'सैम बहादुर' का प्रीमियर 26 जनवरी को जी5 पर होगा.' बता दें कि भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ एक जीवनी पर आधारित ये फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुए थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
'सैम बहादुर': कास्ट
फिल्म में विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख हैं
निर्देशक: मेघना गुलज़ार
लेखक: मेघना गुलज़ार, भवानी अय्यर, और शांतनु श्रीवास्तव
'सैम बहादुर': बजट और कमाई
हालांकि 'सैम बहादुर' रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को प्रशंसा मिली और यह व्यावसायिक रूप से सफल रही. फिल्म बिजनेस ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये था.
ये भी देखिए: Hanuman: Prasanth Varma ने की 'हनुमान' सीक्वल 'जय हनुमान' की घोषणा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ एलान