एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच डेयरी फार्म अमूल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मेघना गुलज़ार की बायोपिक 'सैम बहादुर' पर एक नया क्रिएटिव पोस्ट किया. अमूल के इस ट्रिब्यूट के लिए विक्की ने डेयरी फार्म का शुक्रिया अदा किया है.
क्रिएटिव पोस्ट में 'सैम बहादुर' के एक पोस्टर की कॉपी की गई है जिसमें आदमी एक हाथ से छड़ी पकड़े हुए कैमरे के सामने पोज देता दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में सैम को ब्रेड का मक्खन लगा हुआ टुकड़ा पकड़े हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में उनके साथी भारतीय सेना के जवान भी ब्रेड के मक्खन लगे टुकड़े उठाते नजर आ रहे हैं.
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अमूल के क्रिएटिव तस्वीर को शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा- 'इस अमूल-या प्यार के लिए शुक्रिया, स्वीटी!' उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी अमूल के क्रिएटिव को भी शेयर किया और लिखा, 'द मोस्ट मक्खन वैलिडेशन! धन्यवाद अमूल इंडिया.'
आपको बता दें कि 'सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. सेना में उनका करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक फैला रहा. वह फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत का नेतृत्व किया, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ.
अपने सैन्य करियर में, मानेकशॉ ने 1947 के भारत-पाक युद्ध और 1948 के हैदराबाद संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद मानेकशॉ ने भारतीय सेना का नेतृत्व किया और 1971 के भारत-पाक युद्ध में विजय हुए.
फिल्म में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने पर विक्की ने कहा था कि, 'फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ा सम्मान है. हमने भारत के महान नायकों में से एक को पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है।. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो बहुत प्रेरणादायक है.'
ये भी देखिए: फिल्म Fighter से सामने आया Hrithik Roshan का नया लुक, इस नाम से जाने जाएंगे एक्टर