सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda)स्टारर फिल्म 'कुशी' (Kushi)के मेकर्स ने सेट पर दोनों के चोटिल होने की खबरों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया है.
साउथ इंडियन फिल्मों के PRO बीए राजू ने ने ट्विटर पर कहा कि दुर्घटना की खबरें झूठी थीं और इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'फेक न्यूज़ अलर्ट! ऐसी कुछ रिपोर्ट्स हैं कि #VijayDeverakonda और #Samantha #Kushi फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.
इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. कश्मीर में 30 दिन की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद पूरी टीम हैदराबाद लौट आई है. ऐसी खबरों पर विश्वास ना करें.'
'कुशी' 23 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा फिलहाल 'शकुंतलम' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. जबकि उनके को-स्टार, विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' जल्द ही रिलीज होगी.
ये भी देखें: Priyanka Chopra अपने मैनेजर के लिए रखी पार्टी, ढोल बजता देख एक्ट्रेस ने किया ऐसा भांगड़ा