तेलुगू सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन किया. इस सेशन में फैन्स ने सामंथा से बहुत से सवाल किए जिसके सामंथा मजेदार जवाब दिए.
एक यूजर ने सामंथा से सवाल पूछा, 'क्या आप कोई नया टैटू बनवाने का प्लान कर रही हैं?' इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं अपने से छोटे लोगों को एक चीज बताना चाहती हूं कि कभी भी कोई टैटू न बनवाएं. कभी भी नहीं. कभी भी कोई टैटू नहीं बनवाएं.'
सामंथा ने अपने एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के लिए 3 टैटूज बनवाए थे. एक टैटू उन्होंने अपने बैक पर बनवाया है जिसमें 'YMC' लिखा हुआ है. ये टैटू सामंथा की पहली फिल्म 'ये माया चेसावे' के नाम पर बना है जिसमें वो नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं.
एक टैटू उनकी कमर पर बना है जिसमें 'Chay' लिखा है जो नागा चैतन्य का निकनेम है. इसके अलावा एक टैटू सामंथा ने अपनी कलाई पर बनवाया है और ठीक ऐसा ही टैटू नागा के हाथ पर भी है.
सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी की थी. हालांकि पिछले साल दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
ये भी देखें :Shahrukh से लेकर Salman khan तक ने की बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत, टीवी स्टार्स भी पहुंचे
सामंथा पिछली बार सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के आइटम सॉन्ग 'ऊ अंटावा' में नजर आई थीं जिसे बेहद पसंद किया गया था. वो वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी के साथ भी नजर आ चुकी हैं.