सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आज 28 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. दरअसल, आज रविवार को एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म 'बंगाराम' का ऐलान किया है. प्रोड्यूसर के रूप में सामंथा की यह पहली फिल्म है. उन्होंने इसका एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसे देखकर सामंथा के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
सामंथा रुथ प्रभु ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोशन पोस्टर शेयर किया है. मोशन पोस्टर में सामंथा को डबल बैरल बंदूक चलाते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में पहले ग्राफिक रूप से एक प्रेशर कुकर और एक टेडी बियर को एक साथ शूट करते हुए दिखाया गया है. इस फिल्म का टाइटल 'बंगाराम' है.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुनहरा होने के लिए हर चीज़ का चमकना ज़रूरी नहीं है.' सामंथा के इस पोस्टर को देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह ये पोस्टर लुक बहुत दिलचस्प है. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हत्यारे इंतजार नहीं कर सकते.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत मजेदार होने वाला है.' वहीं उनके कुछfae फैंस ने भी उन्हें कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
ये भी देखें : Krishna Mukherjee के सपोर्ट में उतरे Aly Goni, प्रोड्यूसर ने कहा एक्ट्रेस पर करेंगे कानूनी कार्यवाही