Samantha Ruth Prabhu wasn't approached for Pushpa 2: हाल ही में इस बात की चर्चा हो रही थी कि सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा 2' का बड़ा ऑफर ठुकरा दिया है. हालांकि इस मामले में अब एक्ट्रेस की टीम ने सच्चाई बताई और इस तरह की खबरों को अफवाह बताया.
विंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा की टीम ने इन खबरों का खंडन किया और टीम ने इन रिपोर्ट्स पर सफाई देते हुए कहा कि ये महज एक अफवाह है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट का दावा है कि पुष्पा 2 के लिए अदाकारा को अप्रोच तक नहीं किया गया है. ऐसे में उनका ऑफर ठुकराने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
दरअसल 'पुष्पा - द राइज' का आइटम सॉन्ग 'उ अंटावा' सामंथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया था. ये गाना ब्लॉकबस्टर रहा था. इस गाने ने साउथ ही नहीं, हिंदी फिल्म जगत में भी खूब धमाल मचाया था. अब कहा जा रहा था कि 'उ अंटावा' की कामयाबी को देखते हुए मेकर्स 'पुष्पा 2' में भी अदाकारा पर एक सॉन्ग फिल्माने की तैयारी में थे. जिसे अदाकारा ने ठुकरा दिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग पूरी कर रही हैं. ये वेब सीरिज द फैमिली मैन के निर्देशक राज एंड डीके की जोड़ी बना रही है. इसके अलावा एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'खुशी' और 'शाकुंतलम' जैसी माइथोलॉजिकल फिल्म में भी नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor ने फैंस को दिया तोहफा, 'Jab We Met' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में पहुंचे