एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने 'ऊ अंतावा' (O Antava) हिट ट्रैक के अपने पहले शॉट को याद किया है और बताया है कि कैसे वह इसके दौरान वह डर से कांप रही थीं. इंडिया टुडे से बात करते हुए, सामंथा ने शेयर किया कि सेक्सी जैसी चीज़ मुझे पसंद नहीं है.
इंटरव्यू में सामंथा ने 'पुष्पा' में डांस नंबर और 'द फैमिली मैन 2' के बारे में बात की. सामंथा ने कहा, 'मुझे लगता है कि 'ऊ अंतवा' करने का फैसला 'द फैमिली मैन 2' में मेरे किरदार 'राज़ी' को करने के फैसले के समान था. इस दौरान सामंथा ने सेक्सुअलिटी को लेकर असहज होने की बात भी स्वीकारी.
सामंथा ने कहा, 'ऊ अंतावा' करने का मेरा फैसला उस समय आया जब मुझे एक एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनानी थी. लेकिन मैं सेक्सुअलिटी को लेकर हमेशा बहुत असहज रही हूं, इसलिए ऐसे में मुझे बहुत अच्छा या खूबसूरत महसूस नहीं होता. मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं दिखती'.
सामंथा ने आगे कहा, एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने हमेशा हर चुनौती स्वीकार की है, लेकिन मुझे सेक्सी दिखना पसंद नहीं है. बता दें कि 'ऊ अंतावा' 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का एक डांस नंबर है. इस गाने में सामंथा के अलावा अल्लू अर्जुन भी थे.
ये भी देखें - Crew Trailer: मसालेदार कहानी के साथ आने वाली है फिल्म 'क्रू', ट्रेलर में तीनों एक्ट्रेस लगीं मजेदार