एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपना पहला हेल्थ पॉडकास्ट रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मुश्किल घड़ी के बारे में बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑटो-इम्यून स्थिति के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से अपने तलाक को भी याद किया.हालांकि सामंथा ने अपने पूर्व पति का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि मायोसिटिस से पहले का साल उनके लिए काफी मुश्किल था.
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि वह चैन से सो भी नहीं पा रही थीं. वह किसी चीज पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं. उन्होंने कहा कि 'जब मुझे इस बीमारी के बारे में पता चला, उससे पहले वाले साल के बारे में मुझे याद है कि वो साल मेरे लिए कितना मुश्किल रहा था. मुझे याद है कि जब मैं अपने मैनेजर और दोस्त हिमांक के साथ पिछले साल जून में मुबई से ट्रेवल कर रही थी और मैंने उनसे कहा था कि मैं आखिरकार अब शांति महसूस कर रही हूं. मैं काफी लंबे समय से आराम या फिर शांति महसूस नहीं किया है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं इस पॉडकास्ट को इसलिए करना चाहती थी क्योंकि उस अनुभव के बाद, जिस कष्टदायक अनुभव (harrowing experience) से मैं गुजरी हूं और अब ठीक है. चूंकि एक ऑटोइम्यून कंडीशन लाइफलॉन्ग या कहें आजीवन होती है, इसलिए मैं अभी जिस चीज से निपट रही हूं, उसके साथ भी मैं यही चाहूंगी कि लोग अफसोस करने के बजाय सुरक्षित रहें.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार फिल्म कुशी में देखा गया था. रोमांटिक ड्रामा में विजय देवरकोंडा भी मुख्य भूमिका में थे. जल्द ही सामंथा 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में दिखाई देंगी, जिसमें वरुण धवन भी हैं. इसका डायरेक्शन राज और डीके डायरेक्ट कर रहे हैं.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी के बंधन में बंधने से पहले कुछ साल तक डेट किया था. फिर परिवार वालों की रजामंदी से गोवा में धूमधाम से शादी की थी.
ये भी देखें : Vikrant Massey के भाई ने बेहद कम उम्र में अपना लिया था इस्लाम, पिता जाते हैं चर्च