साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों हॉलीडे मोड पर चल रही हैं. इस समय वो स्विट्जरलैंड की वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. अब एक बार फिर स्विट्जरलैंड से उनकी एडवेंचेरस वीडियो वायरल हो रही हैं.
हाल ही में उन्होंने में अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसमें वो सिर से पांव तक विंटर वियर में स्कींग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पीले रंग का बाइकर जैकेट, व्हाइट बॉटम और हेलमट पहन रखा है. स्विट्जरलैंड के खूबसूरत लोकेशन स्कींग करती हुई वो मस्ती करती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. सामंथा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी देखें - ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस Mansi Srivastav की हुई शादी, लाल जोड़े में लगीं बेहद खूबसूरत
वहीं वर्क फ्रंट पर हाल ही में सामंथा ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में एक आइटम सॉन्ग 'ऊ अंतावा' किया जो खूब पॉपुलर हुआ है.