एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने रविवार को इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन चलाया, जिसमें फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल पूछा. लेकिन एक सवाल सूर्खियों में छा गया है. दरअसल एक फैन ने सामंथा से पूछा कि क्या वह नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद दोबारा शादी करने के बारे में सोच रही हैं?
एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए तलाक की दरों पर डेटा शेयर किया और लिखा, 'आंकड़ों के अनुसार एक बुरा इंवेस्टमेंट होगा.' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हंसने वाले इमोजी भी बनाया.
सेशन की शुरुआत एक प्रशंसक के यह कहते हुए हुई कि 'सबसे बुरा वर्ष खत्म हो रहा है', और सामंथा ने लिखा, 'मैं आपकी बात से सहमति रखती हूं'. एक अन्य फैन ने पोस्ट किया, 'इन सभी दिनों में, आप सोचते हैं कि आप खुद को जानते हैं तो जीवन आपके लिए कुछ आश्चर्य लेकर आता है.' सामंथा ने जवाब देते हुए कहा, 'कुछ अच्छे, कुछ खराब लेकिन यही आपको इतना खास बनाता है.'
बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. वहीं, अक्टूबर 2021 में उन्होंने तलाक की घोषणा की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सामंथा रुथ प्रभु प्राइम वीडियो की वैश्विक सीरीज 'सिटाडेल' के भारत चैप्टर में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Dunki: Shah Rukh Khan की फिल्म को मिला सुबह 5.55 बजे का पहला शो, सेंसर बोर्ड से मिला स्टैंडिंग ओवेशन