साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के करीबी सूत्रों के मुताबिक एक लंबा ब्रेक लेने की योजना बना रही हैं. एक्ट्रेस के प्रचारक (Publicist) महेंद्र ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इस खबर की पुष्टि कि है की सामंथा करीब एक साल का ब्रेक लेने वाली हैं. सामंथा जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'कुशी' और 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन की शूटिंग पूरी करेंगी. जिसके बाद वह कोई भी नई तेलुगु या बॉलीवुड फिल्म साइन नहीं करेंगी.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सामंथा ने उन निर्माताओं का भी एडवांस पेमेंट लौटा दिया है. जिनसे उन्होंने पहले कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट के पैसे लिए थे. जैसा की एक्ट्रेस के दुनिया भर के फैंस को पता है सामंथा मायोसिटिस नाम की बिमारी से जूझ रही हैं. जिससे उन्हें मांसपेशियों में सूजन और चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं, साथ ही यह मांसपेशियों में कमजोरी का कारण बनता है.
यही वजह है की एक्ट्रेस को अपनी बिमारी के कारण ब्रेक लेना पड़ रहा है. अपने इस एक साल के ब्रेक में सामंथा पूरी तरह से अपना इलाज करवाएंगी और अपने स्वास्थ पर ध्यान देंगी. पिछले महीने, सामंथा ने अपने मायोसिटिस निदान के एक साल पूरे होने पर सर्बिया के सेंट सावा चर्च का दौरा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर बताया कि कैसे वह एक साल से इस बीमारी से जूझ रही हैं.
ये भी देखें : Bawaal Teaser: देखिए प्यार और इमोशन से भरपूर Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म की झलक