Samantha Ruth Prabhu denies commenting on ex-husband Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अपने एक्स पति नागा चैतन्या के अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है.दरअसल नागा चैतन्य का नाम अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके अफेयर पर सामंथा ने रिएक्ट किया है. खबरों में कहा गया था कि सामंथा ने कहा कि 'जो लोग प्यार का मूल्य नहीं जानते हैं, वे चाहे कितने भी लोगों को डेट करें, उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.'
अब ऐसे ही एक आर्टिकल को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया. सामंथा ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा.
सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी. इसके चार साल बाद इन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया था और आगे बढ़ने का फैसला किया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके अलावा, वह वरुण धवन स्टारर 'सिटाडेल' का भी हिस्सा हैं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra सिटाडेल के भारतीय संस्करण के लिए Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu को देंगी क्या सलाह?