साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 'शाकुंतलम' कमाल नहीं दिखा पा रही है. वहीं दिग्गज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर चिट्टी बाबू (Chittibabu )ने एक्ट्रेस के करियर पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट डाला है.
समांथा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए भगवद्गीता का एक श्लोक लिखा.
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥
जिसका मतलब है, आपका अधिकार है कर्म करना, लेकिन आप कर्मों के फल के हकदार नहीं हैं. अपने कर्मों का उद्देश्य फल को न बनने दें, और इसलिए आप अपने कर्तव्य को न करने में विश्वास नहीं रखेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्मी लुक्स के साथ बात करते हुए त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने आरोप लगाया कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं. चिट्टीबाबू ने ये भी दावा किया कि एक "स्टार हीरोइन" के रूप में सामंथा का करियर समाप्त हो गया है और वह अब अपनी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए 'सस्ते हथकंड' का इस्तेमाल कर रही है.
ये भी देखें: Pooja Hegde ने बताया आसान नहीं था फिल्मों में आना, बोली- सफलता मुझे रातोंरात नहीं मिली