Samantha Ruth Prabhu says ‘women rising’: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्वीटर पर वायरल हो रही एक तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ये तस्वीर एक राहगीनर ने ली थी जिसने देखा कि चेन्नई के प्रसिद्ध थिएटर वेट्री की दीवारों पर लगे सभी फिल्म के पोस्टर महिला प्रधान थे.
दीपन क्वीटर कन्नन नाम की एक फैन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'क्रोमपेट में वेट्री थिएटर के पास से गुजरते हुए मेरी बहन और मैंने महसूस किया कि यहां सभी महिला प्रधान फिल्मों के बैनर लगे हैं. इसे देखकर कहा जा सकता है कि तमिल सिनेमा कितना लंबा सफर तय कर चुका है! 10 साल पहले यह अकल्पनीय रहा होगा.'
फैन के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा, 'महिलाएं उठ रही हैं.' जिसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे एक ने कमेंट में लिखा, 'हां महिलाएं गिरने के लिए उठ रही हैं.' सामंथा भी पीछे नहीं हटी और ट्रोलर को जवाब दिया 'गिरकर उठना, और भी शानदार होता है, मेरे दोस्त.' इसके बाद कई यूजर्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में आए और ट्रोल करने वालों को खूब सुनाया.
बता दें कि फैन ने जिन पोस्टर्स की तस्वीरें शेयर कीं, उनमें नयनतारा स्टारर 'कनेक्ट', ऐश्वर्या राजेश की 'ड्राइवर जमुना' और तृषा कृष्णन की फिल्म 'रांगी' शामिल हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा आखिरी बार 'यशोदा' में नजर आईं थी. जल्द ही वो फिल्म 'शाकुंतलम' में दिखाई देंगी. ये फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shaakuntalam Release Date: सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म