समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सामंथा शकुंतला तो वहीं उनके साथ एक्टर देव मोहन (Dev Mohan) राजा दुष्यंत के अंदाज में दिखाई दे रहें है.
फिल्म 4 नवंबर में रिलीज होगी. गुनशेखर के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाकुंतलम' चार भाषाओं में तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञान शाकुन्तलम्' से प्रेरित है. जिसमें महाभारत काल के दौरान राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने 'Bhediya' के सेट पर लिया 'चाय-बिस्किट' का आनंद और भेड़िये की तरह चिल्लाया, वीडियो वायरल
समांथा और देव के अलावा, इसमें मोहन बाबू, गौतमी तदीमल्ला, अदिति बालन और अनन्या नगल्ला भी होंगे. वहीं अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आएंगी जो राजा भारत के बचपन का किरदार निभाएंगी.