तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. एक्ट्रेस का मानना है कि ये थ्रिलर फिल्म सिनेमा हॉल में देखने लायक है. हालांकि सामंथा का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद दर्शकों का फिल्म देखने का तरीका बदल गया है, फिर भी उन्हें यकीन है कि दर्शक यशोदा को बड़े पर्दे पर पसंद करेंगे.
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए एक्टर और फिल्म निर्माताओं को अब खुद को नए सिरे से तैयार करना होगा.
सामंथा रूथ प्रभु ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा कि 'इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि महामारी और लॉकडाउन की वजह से दर्शकों के फिल्म देखने का तरीका बड़े पैमाने पर बदल गया है. फिल्म निर्माताओं के लिए लोगों को सिनेमाघरों तक लाना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि लोग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फिल्मों का इंतजार करने के आदी हो गए हैं.' इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दर्शकों के फिल्म देखने के इस नए पैटर्न के कारण फिल्म निर्माताओं और एक्टर्स को 'पुनर्विचार और फिर से लिखने लिए मजबूर किया गया है.'
सामंथा ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म यशोदा सेटअप, सीन, रोमांच हर लिहाज से बेहतरीन है जो सिलवर स्क्रीन के लिए है और दर्शकों को इसका अनुभव करना चाहिए.
हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि इन-दिनों वो मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. हालांकि इस बीमारी को दरकिनार करते हुए बीते दिनों उन्हें अपनी फिल्म यशोदा के प्रमोशन में देखा गया था. इससे पहले अपनी बीमारी को लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था.
ये भी देखें : Ranveer और Deepika तलाक की खबरों के बीच पहली बार नजर आए साथ, GQ Awards मे दिखा अतरंगा अंदाज