Samantha Ruth Prabhu Health: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'यशोदा' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आया था. एक्ट्रेस इन-दिनों मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. हालांकि इस बीमारी को दरकिनार करते हुए बीते दिनों उन्हें अपनी फिल्म यशोदा के प्रमोशन में देखा गया. हाल ही में अपनी बीमारी को लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था.
अब समांथा ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी को लेकर कई खुलासे किए है. एक्ट्रेस ने कहा, 'जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट (इंस्टाग्राम) में कहा, कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ बुरे. किसी-किसी दिन मुझे लगता है कि अगर मैं एक कदम भी बढ़ाउंगी तो यह मुश्किल होगा. लेकिन जब मैं पीछे देखती हूं, तो मैं सोचती हूं कि मैं इन सब चीजों से गुजरी हूं और यहां तक आई हूं. मैं यहां लड़ने के लिए आई हूं.'
सामंथा ने ये भी कहा कि वह उस स्टेज में नहीं हैं, जहां उनकी स्थिति जानलेवा है.उन्होंने कहा, 'मैं एक चीज स्पष्ट कर देना चाहती हूं. मैंने कई सारे आर्टिकल्स देखे, जिसमें बताया गया था कि मेरी स्थिति जानलेवा है. लेकिन ऐसा नहीं है. मैं जिस स्टेज पर हूं, वह जानलेवा नहीं है. फिलहाल मैं अभी मरी नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसी हैडलाइन जरूरी थी.'
वहीं बात करें सामंथा की फिल्म 'यशोदा' की तो फिल्म में एक्ट्रेस एक सेरोगेट मां का किरदार निभा रही हैं. हरीश नारायण और के.हरी शंकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Tabu ने बर्थडे पर शिल्पा-फराह संग की Pyjama Party, Kamal Haasan ने बिताया जन्मदिन पर मां के साथ वक्त