Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी एक्टिंग से केवल साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अच्छी खासी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस इस बीच कई दर्द से भी गुजरी है. पहले एक्टर नागा चैतन्य से तलाक और फिर एक गंभीर बीमारी, लेकिन कमाल की बात ये रही है कि सामंथा ने कभी अपने हौसलों को गिरने नहीं दिया है.
साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी, लेकिन इस बीमारी से पूरी तरह ठीक ना हो पाने के कारण एक्ट्रेस अगस्त में अमेरिका जाकर अपना इलाज करवाएंगी. उन्हें इससे उबरने में वक्त लगेगा और शायद यही वजह है कि उन्होंने फिलहाल एक्टिंग से 6 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है. आखिर क्या है ये बीमारी और क्या है इससे होने वाली समस्या आइये जानते हैं इसके बारे में...
एक्ट्रेस मायोसाइटिस (Myositis) नाम की बीमारी से पीड़ित है. जो कि एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. लेकिन यह कोई एक बीमारी नहीं है, बल्कि कई बीमारियों का ग्रुप है. यानी इस डिसऑर्डर से शरीर में कई बीमारियां हो जाती है. मायोसाइटिस बीमारी में शरीर में सूजन आ जाती है, वो भी कुछ खास अंगों पर.. जैसे कंधे, हाथ, पैर, जांघ, कमर और हिप्स. इतना ही नही, ये कई लोगों के दिल, खाने की नली और फेफड़ों पर भी असर डालती है. इस समस्या के चलते मरीज को पूरे शरीर में दर्द होता है, चेहरे पर रैशेज हो जाते हैं, इम्यून गलत तरीके से काम करता है और शरीर में कमजोरी बनी रहती है.
सामंथा ने जून 2022 में जब अपनी बीमारी का खुलासा किया था तो समय-समय पर अपनी पोस्ट्स के जरिए आंखों में दर्द और सूजन होना, माइग्रेन जैसी कई समस्यों को बयां किया था. वहीं योग, एक्सरसाइट और डाइट की फोटो शेयर कर अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देती रही है. उनके लिए शुरुआती 6 महीने बहुत दर्द भरे रहें.
नहीं है कोई ठोस इलाज
मायोसाइटिस को लेकर सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसका कोई ठोस इलाज डॉक्टर्स के पास नहीं है. लेकिन थैरेपी, दवा, योगा, हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज से बहुत हद तक इस समस्या को कम किया जा सकता है.
ये भी देखें: Ranveer Singh ने इवेंट में बताया- उन्हें मैथ्स में आए थे कितने मार्क्स?, जानकर दंग रह जाएंगे आप