Samantha Ruth Prabhu: फेमस साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपने पर खास ध्यान दे रही हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस ने एक्टिंग से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया है. अब सामंथा फेमस योगी सदगुरु जगदीश वासुदेवा (Jagdish Vasudeva) के आश्रम पहुंची हैं.
सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट सूट में सदगुरु के दिशा-निर्देश में ध्यान करती नजर आई. इसके साथ ही वहां के सुंदर नजारे की भी फोटो फैंस के साथ शेयर की.
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ समय तक बिना कुछ सोचें स्थिर बैठना बहुत मुश्किल था. लेकिन आज, ध्यान की शक्ति को मैंने जाना है. किसने सोचा होगा कि इतनी सरल चीज़ इतनी शक्तिशाली हो सकती है.'
सामंथा के काम की बात करें तो वह वेब सीरीज 'सिटाडेल' इंडिया का हिस्सा हैं. जिसमें एक्ट्रेस, वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसमें प्रियंका चोपड़ा मेन रोल निभा रही हैं. इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं.
ये भी देखें: Ishita Dutta और Vatsal Sheth बने परेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म