सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए हेयरकट से फैंस को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस न्यू हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं.
समुन्द्र किनारे मुस्कुराते हुए सामंथा अपने नए लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैंस समेत कुछ सेलेब्स को भी उनका यह लुक पसंद आया है. हंसिका मोटवानी ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत.' एक फैन ने लिखा, 'लगता है आपको जिंदगी का असली मतलब समझ आ गया है, मैं आपके लिए बहुत खुश हूं.'
कुछ समय पहले सामंथा ने सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन से तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह आम लोगों के साथ ध्यान करती नजर आ रही थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि शुरुआत में उन्हें ध्यान लगाने में थोड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन बाद में उन्हें शांति मिल रही थी.
बता दें, सामंथा इस समय मायोसिटिस से पीड़ित हैं. पिछले साल ही एक्ट्रेस को इस बीमारी का पता चला था और उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. अब एक बार फिर सामंथा ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर बीमारी का इलाज कराने का फैसला किया है करीब एक साल का ब्रेक लेंगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan फिल्म 'Kalki ' के इवेंट के लिए नहीं जा पाए थे अमेरिका, महानायक ने बताई ये वजह