Samantha Ruth Prabhu: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों बाली में अपनी वेकेशन्स एन्जॉय कर रही है. एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की तस्वीरे अपने फैंस के साथ फिर से शेयर की है. एक्ट्रेस ने बाली (Bali) की खूबसूरत वादियों, बीच, कूदफांद करते बंदरों और खाने की झलक शेयर की है.
सामंथा इंडोनेशिया के बाली में अपने दोस्तों के साथ नजारों का लुत्फ उठा रही है. अपनी तस्वीरों में बाली के उलुवातु (Uluwatu ) बीच की कई तस्वीरों को शेयर किया है. जहां वह बीत के किनारे खड़ी है.
बुधवार सुबह, 'शाकुंतलम' एक्ट्रेस ने अपनी रोड ट्रिप का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो का शीर्षक 'रोड ट्रिप' रखा है, जिसके बैकग्राउंड में एड्रियन बेरेंगुर का गाना लिटिल थिंग्स बज रहा है. उन्होंने बाली के लोकप्रिय पर्यटन स्थल उलुवातु मंदिर का भी दौरा किया और बंदरों का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, 'यह पता लगाने जा रही हूं कि ये लड़के कितने स्मार्ट हैं'. एक बंदर ने उनका महंगा धूप का चश्मा भी चुरा लिया. इसके बाद उसने अपना पेट भरने के लिए अच्छे भोजन का स्वाद लिया.
वहीं एक्ट्रेस कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के वेल्लोर मंदिर गई थी, जिसके बाद ईशा योग सेंटर में ध्यान भी किया.
बता दें कि सामंथा ने 6 महीने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है, जिससे वह अपने लिए समय निकाल सकें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें. अगस्त में वह अमेरिका में अपनी बीमारी मायोसिटिस का इलाज कराएंगी.