रूसो ब्रदर्स की ग्लोबल इवेंट सीरीज, 'सिटाडेल' (Citadel) यूनिवर्स के इंडियन इंस्टालमेंट में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस सीरीज को राज और डीके (राज निदिमोरू और कृष्णा डीके- Raj and DK) क्रिएट करेंगे. अमेजन प्राइम वीडियो ने सामंथा का सीरीज से फर्स्टलुक शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी.
फर्स्ट लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा -'मिशन इज ऑन' इस फोटो में सामंथा लेदर जैकेट और ब्लैक पैंट पहने अलग अवतार में नजर आ रही हैं.
सामंथा रुथ इससे पहले 'द फैमिली मैन 2' सीरीज में राज एंड डीके के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं सिटाडेल के साथ वरुण धवन अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे. वेब शो को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.
रुसो ब्रदर्स AGBO के 'सिटाडेल' यूनिवर्स के अंदर पहली बार लॉन्च होने वाली सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ डेविड वील मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो 2023 में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने 'Pathaan' के 'ब्रह्मास्त्र' का रिकॉड तोड़ने पर किया रिएक्ट, बायकॉट पर बोले Varun Dhawan