साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने प्राइवेट लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अक्तूबर 2021 में उनके उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से उनका तलाक हो चुका है. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने अपने अतीत पर बात करते हुए बोलीं कि वह कुछ भी भुलना नहीं चाहती हैं.
बातचीत के दौरान सामंथा से पूछा गया था कि क्या उनकी लाइफ में ऐसा कुछ है जिसे वह भूलना चाहेंगी? इस पर सबसे पहले एक्ट्रेस ने पूछा कि क्या सवाल उनके रिश्ते पर फोकस्ड है? जिस पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब देने से वह मुश्किल में पड़ सकती हैं
सामंथा ने कहा कि, 'मैं कुछ भी भूलना नहीं चाहती, क्योंकि हर चीज ने मुझे लाइफ में कुछ सिखाया है, इसलिए मैं भूलना नहीं चाहूंगी.' सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ अपने तलाक पर बात की और कहा कि उनका परिवार फिल्म 'पुष्पा' में उनके 'ऊ अंटावा' आइटम नंबर करने के सख्त खिलाफ था.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो सामांथा की फिल्म 'शाकुंतलम' 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'सिटाडेल' सीरीज के 'इंडियन एडेप्टेशन' में भी नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Salman Khan Death Threat: एक्टर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, '30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा'