डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India Best Dancer) सीजन 3 के कंटेस्टेंट समर्पण लामा (Samarpan Lama) ने बीते शनिवार को 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. समर्पण को इस ख़िताब के साथ 15 लाख की धनराशि भी जीती है, बल्कि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा (Bhavna Khanduja) को 5 लाख का चेक दिया गया.
बता दें, समर्पण टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थे. जिसमें उनके अलावा शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई शामिल थें. ट्रॉफी जीतने के बाद, समर्पण ने कहा, 'यह मुझे सच नहीं लग रहा है. मैं हमेशा रियलिटी शो देखता था और चाहता था कि मैं किसी दिन ऐसे शो का हिस्सा बनूं. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा पहला डांस रियलिटी शो जीतना होगा, यह वास्तव में एक सपना है.'
समर्पण ने आगे कहा, 'जब अनिकेत चौहान के बाद मुझे बेहतरीन 13 में चुना गया, तो वह पल मेरे लिए एक जीत का पल था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो में इतना आगे आऊंगा.' उन्होंने यह भी कहा, 'इस प्रतियोगिता के दौरान, मैंने सफलता और असफलता दोनों का स्वाद चखा. असफलता भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपको बहुत कुछ सिखाती है, और इससे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने और कड़ी मेहनत करने में मदद मिली.'
समपर्ण का कहना है कि, 'शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता कि 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 3 मेरे लिए क्या मायने रखता है. यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा.' इस ग्रैंड फिनाले के मेहमान गोविंदा टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन थे.
ये भी देखें : Swara Bhasker और Fahad Ahmad ने की बेटी राबिया की छठी पूजा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें