'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) फेम ईशा मालविया (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थे. अब एक्टर समर्थ ने ईशा से ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. समर्थ ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया- वह बहुत मौकापरस्त इंसान हैं. अगर कोई इवेंट या फंक्शन होगा तो वह मुझसे बात करेंगी.'
समर्थ ने आगे कहा, 'जैसे यह होली का ईवेंट था तब हमारी बातचीत बिल्कुल बंद थी. लेकिन एक दिन पहले ही वह मुझसे बात करने लगी कि तुम आ रहे हो, मैं भी आऊंगी. वह मुझे बाहर ले गई क्योंकि पैपराजी वहां खड़ी थीं, और हमें एक साथ देखा जा सकता था. लोगों को पता चल जाएगा कि हम साथ हैं.' मैं इसके बारे में इतना भी नहीं सोचता.'
समर्थ ने कहा- ईशा ने लाइव आकार कहा था कि - 'मैं ऐसे 10 लोगों को पाल सकती हूं' यह क्या है? मतलब, मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? आपको बोलना है, लेकिन मेरे नाम पर गलत बयान मत दीजिए कि हमने आपसी सहमति से फैसला किया है कि हम अब साथ नहीं हैं. ये हमारे लिए सही है. अरे, मुझे पता है कि मेरे लिए क्या बेहतर है. मैं अब तक चुप था. लेकिन अगर तुम मेरे नाम पर गलत बयान दोगे तो मैं जरूर बोलूंगा.'
बता दें कि समर्थ ने 'बिग बॉस' 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. जब शो में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार मौजूद. हालांकि रिलेशनशिप में रहते हुए भी ईशा ने शो में समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद बड़ा हंगामा हुआ था.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने यूनिक ब्राइडल लुक में रैंप वॉक पर बिखेरा जलवा, घूंघट तले रैंप पर की एंट्री