Sameer Khakhar Passes Away: दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक 'नुक्कड़' में खोपड़ी का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर समीर खाखर का निधन हो गया है. समीर खाखर सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से पीड़ित थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद बोरीवली में एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह जिंदगी से जंग हार गए.
उनके बेटे ने NBT से बात करते हुए उनके बेटे गणेश खाखर ने कहा कि 'उन्हें मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद वो सोने चले गए और फिर वह बेसुध होने लगे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर के बुालाय तो उन्होंने उन्हें आईसीयू में भर्ती करने को कहा. इसके बाद उन्हें यूरिन पास करने में दिक्कत होने लगी.' बेटे ने बताया, 'उनका आखिरी वक्त बेहोशी में ही गुजरा. यूरिन की दिक्कतों के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और फिर हार्ट ने सपोर्ट करना बंद कर दिया. धीरे-धीरे मल्टिपल ऑर्गन फैल्योर होने के बाद उन्होंने सुबह 4:30 बजे दम तोड़ दिया.'
बते दें कि 90 के दशक में समीर फिल्मों में जाना पहचाना चेहरा थे और 'पुष्पक', 'शहंशाह', 'रखवाला', 'दिलवाले', 'राजा बाबू' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Oscar जीतने के बाद हैदराबाद पहुंचे Jr NTR को भीड़ ने घेरा, कहा- 'गर्व महसूस हो रहा है'