एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वो अक्सर बॉडी पाजिटिविटी और सेल्फ लव को बढ़ावा देती हैं. हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट सर्जरी के बारें में बात की. एक्ट्रेस ने बताया, 'कैसे लगभग एक दशक पहले उन्हें अपने ब्रेस्ट पर पैड लगाना पड़ता था और कैसे हर कोई स्क्रीन पर बेहतर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि लगभग 10 साल पहले एक अजीब दौर था हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करवा रहा था. मुझे हमेशा से अपने ब्रेस्ट पर पैड लगाना पड़ता था.' समीरा ने आगे कहा, 'लोग उस समय प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात करते थे इसलिए मुझे भी अपने ब्रेस्ट सर्जरी का ख्याल आया. लेकिन बाद में मैंने इसके बारें में खूब सोचा क्या मुझे यह करना चाहिए?. लेकिन मैंने इसके खिलाफ फैसला लिया और आज मैं अपने फैसले से खुश हूं.'
ये भी देखें : 'Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah': Shailesh Lodha को अब तक नहीं मिल पेंडिंग पेमेंट, एक्टर ने साधी चुप्पी
एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर दस साल पहले साल पहले करवाया होता, तो उसे इसका पछतावा होता.' समीरा अब सिल्वर स्क्रीन से दूर रहती हैं. उनके दो बच्चें हैं बेटा हंस और एक बेटी न्यारा.