Sana Khan Baby Boy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान और अनस सैय्यद पैरेंट्स बन गए हैं. सना ने बेटे को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर करते हुए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है.
वीडियो में लिखा है कि 'अल्लाह ताला ने मुक्दर में लिखा फिर उसको पूरा किया और आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुश और मुसर्रत के साथ देता है तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया.'
वीडियो के कैप्शन में सना ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा-'अल्लाह हमें हमारे बच्चे के लिए एक बेहतरीन इंसान बनाए. अल्लाह की अमानत बेहतरीन बनना है. शुक्रिया, आपके प्यार और दुआ के लिए जिसने हमारी इस खूबसूरत जर्नी पर हमारे दिलों और आत्माओं को खुश कर दिया.'
फैंस सना की पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं साथ ही दोनों को बधाइयां भी दे रहे हैं. इससे पहले सना ने अपने पति के हज से लौटने पर स्वागत किया था. जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम से अपने लिविंग रूम की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारों से अपने घर में डेकोरेशन की हुई हैं. हज मुबारक मेरे शॉहर लिखकर सना खान ने अपने पति का वॉर्म वेलकम किया था.
सना ने अनस से साल 2020 में लाइम लाइट से दूर परिवार वालों और करीबी दोस्तों के बीच शादी की थी. दोनों की शादी की फोटोज देखकर सब हैरान रह गए थे.
ये भी देखें : Alia Bhatt के लिए असान नहीं था प्रेगनेंसी के बाद तुम क्या मिले सॉन्ग की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखा नोट