फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना खान (Sana Khan) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने लोगों को उस वक्त हैरान कर दिया था जब उन्होंने मुफ्ती अनस सैय्यद (Mufti Anas Sayyad) से शादी की थी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं. सना खान ने अब अपने फैंस को नई खुशखबरी दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह मां बनने वाली हैं.
सना खान ने मुफ्ती सैय्यद के यूट्यूब चैनल पर अपने प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया है. सना से जब पूछा गया कि आपको मां बन कर कैसा लगेगा तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा. हम इसका इंतजार कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा सफर होगा. मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरा बच्चा मेरे हाथ में होगा. बता दें कि एक्ट्रेस जून में बच्चे को जन्म देंगी.
उन्होंने नवंबर साल 2020 में अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं. लोगों उनकी बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था. सोशल मीडिया पर उनके शौहर अनस को लेकर बहस चल पड़ी थी. लेकिन सना फिल्मी दुनिया से दूर जा चुकी थीं.
शादी के बाद सना सोशल मीडिया पर अपनी हर तरह मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. ऐसे में कई लोगों ने उन पर सवाल उठाए थे. लोगों ने कहा था कि मुसलमान औरतों का इस तरह सोशल मीडिया पर फोटो डालना ठीक नहीं. हालांकि एक तबका ऐसा भी था जो उन्हें बहुत पसंद कर रहा था.
ये भी देखें: AR Rahman ने कही बड़ी बात, 'भारत ऑस्कर के लिए गलत फिल्में भेज रहा है'