Sana Khan With Baby Boy: सना खान मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. जिसकी झलक वो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. सना ने बताया कि उनके पति ने उन्हें एक स्पेशल सरप्राइज दिया.
वीडियो में सना खान बेटे को गोद में लिए दिख रही हैं. साथ ही पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया. और ये खास इंतजाम सना खान के पति अनस ने किए हैं. सना ने वीडियो शेयर करते हुए पति अनस को सरप्राइज के लिए शक्रिया कहा. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही बेटे के घर आने पर बधाइयां भी दे रहे हैं.
सना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमारे जिगर के टुकड़े का घर में स्वागत है. सैयद तारिक जमील. माशाअल्लाह. इस सरप्राइज के लिए थैंक्यू.मैं सरप्राइज हूं कि ये आपने खुद से मैनेज किया.'
सना खान ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया है. सना ने बेटे का नाम सैयद तारिक जमील रखा है.
ये भी देखिए: Ve Kamleya Song Release : रणवीर-आलिया के इस गाने में मिलेगा रोमांस और इमोशन का डोज, इसलिए है खास