बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर (Sandeepa Dhar) 30 साल बाद बुधवार को अपने घर श्रीनगर पहुंची, जहां वो काफी इमोशनल हो गई. संदीपा का जन्म श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर श्रीनगर में अपने खूबसूरत घर को भी दिखाया. साथ ही उन्होंने बताया कि 30 साल पहले उनके परिवार को रातों-रात इसे खाली करने के लिए मजबूर किया गया था.
वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- '30 साल पहले मेरे परिवार को बीच रात में श्रीनगर से भागने के लिए मजबूर किया गया था, इसलिए हम जो कुछ भी पैक कर सकते थे उसे सिर्फ 1 सूटकेस में पैक किया और भाग गए और अब 30 साल बाद हम अपने घर के बचे हुए हिस्से में लौट आए हैं. खाली घर खड़ा है और जो कुछ बचा है वह यादें हैं जो हमने लगभग 3 दशक पहले बनाई थीं और इस बार हमें भागना नहीं है. उम्मीद है कभी नहीं!'
वीडियो में संदीपा को अपने पुराने बगीचे से होते हुए घर की ओर जाते देखा गया, जिसमें वो कह रही हैं कि, 'इतने सालों के बाद, चलो मैं तुम लोगों को भी अपने साथ ले चलती हूं. मैं आपको घर दिखाऊंगी, यह बिल्कुल सच नहीं लगता है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो संदीपा को आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर माई: ए मदर्स रेज में देखा गया था, जिसे साक्षी तंवर ने निर्देशित किया था. इसके अलावा वो इम्तियाज अली के शो 'डॉक्टर अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ' में नजर आई थी.
ये भी देखिए: Aamir Khan ने बताई बेटी Ira Khan की शादी की डेट, अगले साल के इस महीने है शादी