Sania Mirza first public appearance after divorce: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा सुर्खियों में है. शोएब से अलग होने के बाद पहली बार सानिया मिर्जा को मुंबई में देखा गया. पूर्व पति शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया आज यानी 9 फरवरी को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं. एक्ट्रेस को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया
इस दौरान पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी नीले रंग के कोट औरब्राउनिश पिंक कलर की पैंट के साथ ग्रे टॉप पहने नजर आईं. दरअसल सानिया मिर्जा यहां Pickleball Tournament में शामिल होने के लिए पहुंचीं थी. इस टूर्नामेंट में वो स्पोर्टी लुक में नजर आई. यहां सानिया को तलाक के बाद पहली बार ऐसे पब्लिक इवेंट में शामिल होते और टेनिस खेलते हुए स्पॉट किया.
इस टूर्नामेंट में सानिया मिर्जा फेमस कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल के साथ टेनिस खेलती भी नजर आई. सानिया और मनीष के अलावा एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और शशांक खेतान समेत कई और स्टार्स भी इस टूर्नामेंट में शामिल हुए. यहां एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में पैपराजी को पोज देती दिखीं. रियल लाइफ में काफी तकलीफों से गुजर रहीं सानिया कैमरे के सामने वो स्माइल करते हुए नजर आईं.
सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने पति शोएब मलिक से तलाक की घोषणा की थी. अब एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ रह रही हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने अयोध्या पहुंच कर कहा- मुंबई रहें या दिल्ली, छोरा कहलाएगा गंगा किनारे वाला