भारतीय पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के परिवार की तरफ से रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की गई है की सानिया और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) का कुछ महीने पहले तलाक हो गया है
शोएब ने बीते शनिवार पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर सभी को हैरान कर दिया. अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बेटी सानिया की पर्सनल लाइफ के लिए प्राइवेसी और शोएब को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
इमरान मिर्जा ने लिखा, 'सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उन्हें यह बताने की ज़रूरत आ गई है कि शोएब और सानिया का तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वह शोएब को उनकी नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं! उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकल में शामिल होने से बचें और उनकी गोपनीयता की आवश्यकता का सम्मान करें...मिर्जा परिवार और सानिया टीम.'
ये भी देखें - Bade Miyan Chote Miyan का सामने आया पोस्टर, एक्शन मोड में नजर आए Akshay Kumar और Tiger Shroff