सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'जंजीर' (Zanjeer) की रीमेक को फिल्म डायरेक्टर अपूर्व लाखिया (Apoorva Lakhia) ने डायरेक्ट किया था. डायरेक्टर ने अपने हाल के इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्टर ने 2013 में जेल जाने से एक दिन पहले फिल्म 'जंजीर' की रीमेक की डबिंग की थी. बता दें कि संजय और अपूर्व बेहद करीबी दोस्त हैं.
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए अपूर्व ने कहा कि, 'वे शानदार है. वे अगले दिन जा रहे थे लेकिन उनकी जंजीर की डबिंग पूरी नहीं हुई थी. उन्हें अगले दिन पुलिस डेढ़ बजे लेकर जाने वाली थी. उन्होंने मुझे फोन कर कहा- दोस्त मैं माफी मांगता हूं. मैंने अभी तक आपकी फिल्म की डबिंग पूरी नहीं की है. आज रात मेरे घर आ जाओ. हम कर लेंगे. जब मैं उनके घर पहुंचा तो उन्होंने फोन पर पूरी डबिंग की और दोपहर को 1 बजे जेल चले गए.
बता दें कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में संजय दत्त आर्म्स एक्ट में दोषी साबित पाए गए थे और उन्हें सजा हुई थी.
'जंजीर' में राम चरण, प्रियंका चोपड़ा, प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी और माही गिल लिड रोल में थे. संजय दत्त को आखिरी बार 'शमशेरा' में देखा गया था. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Dipika Kakar ने एक्टिंग करियर छोड़ने वाले बयान पर दी सफाई, कहा- लोगों ने मेरी बात को गलत तरह से लिया है