एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल में ही 11 जनवरी को बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर मेंअपने माता पिता का पिंडदान किया, जहां उन्होंने अपने दिवंगत माता-पिता, सुनील दत्त और नरगिस की आत्मा की शांती और मोत्क्ष के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना में एक्टर सफेद धोती और कुर्ता पहने नजर आए.
अयोध्या जाने की जताई इच्छा
पूजा के दौरान संजू बाबा से मिलने मंदिर के बाहर उनके हजारों फैंस जमा हो गए. पूजा अर्चना के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि वो जल्द ही अयोध्या मंदिर भगवान राम के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जब एक्टर से राम मंदिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'बहुत अच्छी बात है, बहुत अच्छी बात है.'
पिंडदान क्या है?
पिंडदान एक हिंदू अनुष्ठान है, जिसे मृतक के रिश्तेदार करते हैं. ये अनुष्ठान मृतक की आत्मा की शांती और मोक्ष प्राप्ती के लिए किया जाता है. वैसे तो पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए भारत में कई जगहें हैं लेकिन फल्गु नदी के तट पर स्थित गया शहर का अपना विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्वपितृ अमावस्या के दिन गया में पिंडदान करने से 108 कुल और 7 पीढ़ियों का उद्धार हो जाता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है
'द वर्जिन ट्री' में आएंगे नजर
बात संजय दत्त के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर को जल्द ही साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में देखा जाएगा, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी लीड रोल में हैं. संजय दत्त की पाइपलाइन में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और दिशा पटानी के साथ 'वेलकम टू द जंगल' भी है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar ने मुंबई के ट्रैफिक से दूर मुंबई मेट्रो से पहुंचे घर, वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार