बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 15 जून 2024 की शाम को अपनी टीम के साथ एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. जहां पर एक्टर का धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया.
वहां संजय ने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका. फिर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया.
संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है. मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा. यह अद्भुत स्थान है. बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही कई फिल्में आने वाली हैं. इसमें 'वेलकम टू द जंगल' शामिल है. ये 2024 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में शामिल है. संजय दत्त की 'घुड़चढ़ी' का ऐलान भी काफी पहले कर दिया गया था. इसमें उनके अलावा रवीना टंडन और पार्थ समथान भी हैं.
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में एक 'मास्टर-ब्लास्टर' भी है. इसमें टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ नजर आएंगे. फिल्म फिरोज नाडियाडवाला बना रहे हैं.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने Father's Day पर पहली बार दिखाई अपनी बेटी की झलक, लिखी ये खूबसूरत बात..