एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने गुरुवार को अपनी मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt) को उनकी 94वीं जयंती पर याद किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. संजय ने मां नरगिस की की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्टर ने तस्वीर के साथ एक बेहद इमोशनल नोट भी शेयर किया है, जिसमें साफ झलक रहा है कि वे अपनी मां से कितना प्यार करते हैं.
शेयर किए गए तस्वीर में नरगिस सफेद साड़ी पहने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. संजय ने नोट में लिखा, 'मेरी मार्गदर्शक, जन्मदिन मुबारक हो मां. मैं आपसे प्यार करता हूं, और आपको हमेशा याद करता हूं.' पोस्ट पर फैंस भी लगातार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. संजय दत्त के अलावा उनकी बहन प्रिया दत्त ने भी मां की जयंती पर एक पोस्ट शेयर किया है.
'मदर इंडिया', 'बरसात', 'श्री 420' और 'आवारा' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर आज भी राज करती हैं. नरगिस अपनी फिल्म 'मदर इंडिया' के को-स्टार सुनील दत्त संग शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों को तीन बच्चे संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हैं.
ये भी देखिए: Raghav Chadha को याद कर Parineeti Chopra ने गाया 'तू झूम' गाना, एक्टर की सिंगिंग पर फैंस ने बरसाया प्यार