जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), संजय दत्त ( Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol) और मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) की अनटाइटल्ड फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब संजय दत्त ने सभी सितारो के किरदारों का खुलासा किया है.
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'खलनायक हो या हीरो, मचा देंगे गदर.. कोई शक, BaapOfAllFilms'. पोस्ट में संजय दत्त का नाम 'बल्लू' नजर आ रहा है तो वहीं सनी देओल को 'अर्जुन', जैकी श्रॉफ को 'जयकिशन' और मथुन चक्रवर्ती को 'एड़ा भगत' के किरदार में दिखाया है.
इससे पहले सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में चारो का लुक बेहद शानदार दिख रहा है. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा था, 'BaapOfAllFilms शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल.'
बता दें इस फिल्म का नाम 'बाप ऑफ ऑल फिल्म्स' (Baap Of All Films) बताया जा रहा है. लेकिन अभी किसी ने कंफर्म नही किया है.
ये भी देखें: Soni Razdan ने न्यूली मम्मी Alia Bhatt के बारे में की बात, बोलीं- एक्ट्रेस को दे रही हैं बहुत सारे टिप्स