सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मच अवेटेड फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' (Double iSmart) से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. पोस्टर में संजय अपने अल्ट्रा- स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. एक्टर फंकी हेयर लुक और बियर्ड में डैशिंग लग रहे हैं. उनके आखों के पास और उंगलियों पर टैटू बना दिख रहा है.
संजय गन से घिरे होने के बावजूद कॉन्फिडेंस के साथ निडरता से सिगार पीते नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग हाल में ही मुंबई में शुरू हुई है. ये फिल्म सुपरहिट फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का दूसरा पार्ट है.
संजय ने भी अपने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. संजय ने लिखा, 'जनता के निर्देशक पुरी जगन्नाध जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. इस साइंस-फाई मास एंटरटेनर में बिग बुल की भूमिका निभाकर खुशी हो रही है.'
फिल्म में संजय दत्त एक्टर राम पोथिनेनी के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके किरदार को बिग बुल के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि ये फिल्म 8 मार्च 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: बिहार की बिटिया Falak Khan का अमेरिका में जलवा, ऑस्कर के सेमीफाइनल में एक्ट्रेस की 'Champaran Mutton'