बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद अब अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) से संजय दत्त (Sanjay Dutt) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है. संजय ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
पोस्टर में एक्टर खूंखार विलेन के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर को देख फैंस ने कमेंट की लाइन लगा दी है. फिल्म में संजय दत्त अंग्रेजों की नौकरी करने वाले शुद्ध सिंह के किरदार में नजर आएंगे.
इससे पहले रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था. पोस्टर को फैंस ने खूब पसंद किया था.
फिल्म का टीजर कल यानी 22 जून को रिलीज हुआ था. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर 24 जून को रिलीज होगा.
फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के अलावा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 22 जुलाई 2022, को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : 'Koffee With Karan 7' में नजर आएंगे Samantha-Akshay?, फैंस हुए खुश