Sanjay Dutt did Pindadaaan in Gaya: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने गुरुगुवार को बिहार के गया में पितरों का पिंडदान किया. संजय दत्त विशेष चार्टर्ड प्लेन से गया पहुंचे थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद संजय गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे यहां संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया.
रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता सुनील दत्त भी गया आए थे और अपने पितरों के लिए पिंडदान किया था. कर्मकांड के दौरान संजय दत्त भारतीय परिधान में दिखे. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने संजय दत्त ने पूरे विधान के साथ एक दिन का कर्मकांड संपन्न किया.इस दौरान गया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि संजय के पिता सुनील दत्त का निधन 25 मई, 2005 और मां नरगिस दत्त का निधन 3 मई, 1981 को हुआ था.संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह 'लियो' और 'जवान' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल किया.
साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' में संजय ने विलेन का रोल प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
ये भी देखें : Rohit Shetty ने बताया '12th Fail' की तारीफ के बाद कैसा था Vidhu Vinod Chopra का रिएक्शन, 'चल अब...'