फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने 24 फरवरी को अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. , जिसमें उनके करीबी इंडस्ट्री के दोस्तों को देखा गया है. जिनमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को स्पॉट किया गया. इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं. लेकिन फैंस आलिया भट्ट की तस्वीरें देखकर उनके वजन कम होने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वहीं इस बीच, शनिवार को अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiyawadi) को एक साल पूरा होने पर आलिया भट्ट ने फिल्म निर्माता के साथ पार्टी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारी गंगू का एक साल'.
रणवीर सिंह, फिल्म निर्माता के साथ 3 प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 2018 में आई 'पद्मावत' में. वहीं संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी काफी सिंपल लुक में पार्टी में नजर आईं.
ये भी देखें: Javed Akhtar ने पाकिस्तान में दिए अपने बयान को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोलें- पाकिस्तान का बनना ही गलत था