फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि डायरेक्टर की 10वीं निर्देशित फिल्म होने वाली है. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने अपनी रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म 'लव एंड वॉर' के लिए जियो स्टूडियोज से कोलेब्रेशन किया है. ये फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे.
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'लव एंड वॉर' संजय लीला भंसाली के लिए सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है और फिल्ममेकर फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में, उन्होंने संगीत को लॉक कर दिया है और रणबीर, आलिया और विक्की के साथ कई स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन भी किए हैं. यह SLB के लिए पीरियड जॉनर से एक ब्रेक है. खबर ये भी आ रही है कि फिल्म की शूटिंग सिंतम्बर 2024 से शुरू करने वाले हैं.
जनवरी 2024 को मेकर्स ने फिल्म का ऐलान किया था. फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर की साइन की गई फोटो भी शेयर की गई थी. इससे पहले भंसाली एक इंटरव्यू के दौरान 'लव एंड वॉर' पर खुलकर बात कर चुके हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'लव एंड वॉर एक लव स्टोरी है. ऐसी फिल्म मैं लंबे समय के बाद बना रहा हूं. एक फिल्मकार के रूप में यह फिल्म मेरे लिए बहुत जरूरी थी. इसने मुझे कुछ नया करने, एक अलग दौर में अलग तरह के किरदार और नई परिस्थितियों के बारे में बात करने के लिए एक्साइटेड किया है.'
वहीं फिल्म में अपने पति रणबीर संग काम करने को लेकर आलिया ने कहा, कि मैं इसमें अपने पति रणबीर कपूर को देखने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं. मैं एक दर्शक के रूप में उन्हें (भंसाली) और रणबीर को इतने सालों के बाद फिर से एक साथ काम करते हुए देखने के लिए अधिक उत्साहित हूं.'
ये भी देखिए: Karan Wahi और Krystle DSouza को मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ, ईडी ने था भेजा समन