फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी वेबसीरीज 'हीरामंडी' (Heera Mandi) से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल में ही मुंबई में इसका टीजर लॉन्च किया गया. इस दौरान भंसाली ने बताया कि इतिहास से प्रेरित फिल्में बनाते समय कैसे थोड़ा सावधान रहने और अपने तथ्यों को सही करने की आवश्यकता होती है.
भंसाली ने कहा कि, 'जब हम किसी ऐतिहासिक फिल्म पर काम करते हैं तो हमें थोड़ा सावधान रहने जरुरत होती है, तथ्यों को सही करने और शोध करने की आवश्यकता है. मैं एक गाना बनाने के साथ शुरू करता हूं तो मैं कल्पना करता हूं कि पूरा गाना सामने आ जाएगा. संगीत मेरी फिल्मों का अहम हिस्सा है.'
सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख लिड रोल में हैं. 'हीरामंडी' की कहानी पाकिस्तान से जुड़ी हुई है. हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक रेडलाइट एरिया है.
ये भी देखिए: 'The Kashmir Files' ने जीता बेस्ट फिल्म का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, Anupam Kher बने मोस्ट वर्सटाइल एक्टर