'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' तब से सुर्ख़ियों में है, जब पहली बार फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इसकी घोषणा की थी. 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज़ को मिक्स्ड रिव्यू मिलीं. वहीं कुछ स्टार्स के परफॉर्मेंस की आलोचना भी हुई.
अंतरराष्ट्रीय आउटलेट वैरायटी के साथ एक नए इंटरव्यू में, संजय लीला भंसाली ने सीज़न 2 के लिए कन्फर्मेशन दे दी है. उन्होंने कहा, 'एक सीरीज़ बनाने में बहुत कुछ लगता है. इसने बहुत कुछ ले लिया है. फरवरी 2022 में गंगूबाई रिलीज होने के बाद से लेकर अब तक मैंने हर दिन बिना ब्रेक के काम किया है. इसलिए, सीरीज पर जिम्मेदारी बहुत बड़ी है.'
हालांकि पहले एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने आश्चर्य जताया था कि क्या 'हीरामंडी 2' भी संभव है, उन्होंने कहा था, 'इस तरह की वेब सीरीज केवल एक बार हो सकती है, कोई भी इसे दोबारा नहीं बना सकता, यहां तक कि मैं भी नहीं'. ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माता का हृदय परिवर्तन हो गया है.'
ये भी देखें: Raveena Tandon के मारपीट वाले मामले पर कंगना का आया रिएक्शन, घटना को बताया 'चिंताजनक'