संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) की फर्स्ट ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' (Heeramandi: The Damond Bazaar) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में लाहौर के मशहूर हीरामंडी की उस कहानी को बड़ी खूबसूरती से बयां किया है जहां मशहूर तवायफों का सिक्का चलता था. हालांकि उस दौर में हिन्दुस्तान और पड़ोसी देश पकिस्तान एक हुआ करते थें.
अब संजय ने पड़ोसी मुल्क से मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए इंडीवायर के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे पाकिस्तान से बहुत प्यार मिला, लोग एक्ससाइटमेंट से इसका इंतजार कर रहे थे.' उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसा सीरीज है जो किसी तरह हम सभी को एक साथ लाता है, जब पूरा भारत एक था, यह अविभाजित था. ये लोग जितने अपने हैं उतने ही हमारे भी हैं. मुझे लगता है कि हम सब एक हैं और दोनों देश आखिरकार बन रहे शो के लिए बहुत प्यार दिखा रहे हैं. हां, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुद्दे पैदा करना चाहेंगे लेकिन वह मेरे लिए मायने नहीं रखते.'
बता दें कि संजय को रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि अपने इंटरव्यू में संजय ने कह थे कि पहले वह इस फिल्म पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान, फवाद खान, सलमान अब्बास को भी लेना चाहते थें.
ये भी देखें : Heeramandi में Richa Chadha को मिला था दूसरा रोल, एक्ट्रेस ने फिर चुना 'लज्जो' का रोल