संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की 'देवदास' (Devdas) उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसमें शाहरुख खान, (Shahrukh Khan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मुख्य भूमिका में थें.
अब बॉलीवुड हंगामा के साथ एक नए इंटरव्यू में, भंसाली ने उस फिल्म में एक्टर्स द्वारा दिए गए ओपेरा परफॉरमेंस के बारे में बताया कैसे आज के एक्टर्स वो नहीं कर सकते जो उन्होंने किया.
इंटरव्यू के दौरान, जब निर्देशक से सालों से विकसित हो रही एक्टिंग प्रोसेस पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सिनेमा बदल गया है, तकनीक बदल गई है. अब एक निर्देशक सिनेमा को अलग नजरिए से देखता है. स्क्रीन राइटर अलग-अलग तरीके से लिख रहे हैं और कई असामान्य भूमिकाएं बना रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा समय है. आज बेहतरीन फिल्में बन रही हैं और अद्भुत काम किया जा रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस सुर और टोन में 'देवदास' को परफॉर्म किया जा रहा था, वह हाई स्पीच और ऑपरेटिव था... इसे परफॉर्म करना कठिन था. संजय ने आगे कहा, 'उन दिनों निर्देशक एक्टर्स से वैसा ही बनने की मांग करते थे, लेकिन आज निर्देशक एक्टर्स से कम एक्टिंग करने और माइक्रो एक्टिंग करने के लिए कहते हैं, जो अच्छा भी है. लेकिन हां, जो शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और किरण खेर ने 'देवदास' में किया, वह नोट्स और सुर हैं जिन्हें आज के एक्टर्स नहीं कर पाएंगे क्योंकि वे थोड़े अवास्तविक हैं और अभिनय तकनीकों की गहरी समझ की मांग करेंगे. जिसे शाहरुख ने अपने टैलेंट से संभाला था.
बता दें कि साल 2000 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन बनी देवदास रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कमर्सिअल सफल रही.
ये भी देखें : Khatron Ke Khiladi Season 14 के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं Shilpa Shinde, रख रही हैं खुद को मेंटली स्ट्रांग